नई दिल्ली। अवार्ड पाने वालों से अधिक अवार्ड देने वाली संस्था और आयोजक अधिक प्रशंंसा के पात्र होते हैं क्योंकि वे ही ऐसे हीरों की खोज कर उन्हें सम्मानित कर जहां उनका गौरव बढ़ाते हैं वहीं दूसरी ओर औरों में जाग्रति पैदा कर प्रेरणा के माध्यम बनने का काम राष्ट्र हित और समाज हित में करते हैं। उक्त आशीर्वचन उज्जैन महाकाल की भूमि से इंडियन ब्रेव हार्ट्स एनजीओ द्वारा आयोजित नेशनल गौरव अवार्ड समारोह 2023 में पधारे राष्ट्रीय संत वाल्मीकी पीठाधीश्वर बालयोगी उमेश नाथ जी महाराज ने व्यक्त किए। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मेजर जनरल एसपीएस विश्वासराव, एस एम (एडीजी, एनसीसी, दिल्ली), सामाजिक क्षेत्र में विशेष स्थान रखने वाले संजय राय शेरपुरिया, प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट एवं शेसन जज श्री यशवंत कुमार एवं एनजीओ की ट्रस्टी वह महामंत्री मोनीशा भाटिया पंवार सहित अनेकों हस्तियां मंचासीन रहीं।
उक्त अवार्ड समारोह दिल्ली के विज्ञान भवन में धूमधाम से बड़े ही सुन्दर ढंग से सम्पन्न हुआ। समारोह में एक मूक वधिर बालिका ने हतप्रभ कर देने वाला नृत्य प्रस्तुत किया तथा एक अन्य सांस्कृतिक टीम ने पंजाबी गिर्दा व भांगड़ा की प्रस्तुति देकर सभी मेहमानों का मनोरंजन किया।
इंडियन ब्रेव हार्ट्स के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाली 75 प्रतिभाओं को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

अवार्ड पाने वालों में पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड उत्तराखंड के प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द ध्यानी को कारपोरेट क्षेत्र में विभिन्न उपलब्धियों के लिए नेशनल गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। हांलांकि श्री ध्यानी विद्युत नियामक आयोग द्वारा की जा रही जनसुनवाई पिथौरागढ़ के कारण व्क्षक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो सके, उनके अधिकृत प्रतिनिधि ने उनका अवार्ड ग्रहण किया।
इस समारोह में उत्तराखंड, देहरादून के वरिष्ठ पत्रकार सुनील गुप्ता, एडवोकेट को इस वर्ष भी निर्भीक व खोजी पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष स्थान रखने के लिए नेशनल गौरव अवार्ड के साथ – साथ एक अन्य अवार्ड सेवा गिरी अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार श्री नरेन्द्र भंडारी, मदरलैंड वायस के सम्पादक संजय उपाध्याय, चार्टेड एकाउंटेंट फरीद अहमद, असरार अहमद, सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता वीर प्रकाश जी, एडवोकेट सैमुअल मैथ्यूस एवं एडवोकेट जिलानी सहित विभिन्न क्षेत्रों की चुनिंदा प्रतिभाओं को स्म्मानित किया गया। समारोह में औरा पर लिखी गयी एक पुस्तक का भी लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम के अंत में एनजीओ एवं डीएनए के कर्ताधर्ता देवेन्द्र पंवार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सहयोगियों का भी आभार व्यक्त किया।