जी-20 शिखर सम्मेलन की दो दिवसीय डब्ल्यू-20 स्थापना बैठक का उद्घाटन – Polkhol

जी-20 शिखर सम्मेलन की दो दिवसीय डब्ल्यू-20 स्थापना बैठक का उद्घाटन

छत्रपति संभाजीनगर। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को यहां जी-20 विश्व शिखर सम्मेलन की दो दिवसीय डब्ल्यू-20 स्थापना बैठक का उद्घाटन किया।

होटल रामा इंटरनेशनल में आयेजित समारोह में अध्यक्ष जी20 शेरपा अमिताभ कांत, डब्ल्यू20 अध्यक्ष डॉ संध्या पुरेचा, मुख्य समन्वयक धरित्री पटनायक, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत कराड, राज्य के कैबिनेट मंत्री अतुल सावे, केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल, राज्य कैबिनेट और जिला संरक्षक मंत्री संदीपन भूमरे मौजूद रहे।

आज की इस बैठक में प्राथमिकता के पांच बिंदुओं पर चर्चा की जा रही है। बैठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों को पांच समूहों में विभाजित किया गया है और प्रत्येक समूह दो दिनों में प्रत्येक प्राथमिकता वाले क्षेत्र पर चर्चा करेगा।

बैठक में नैनो, माइक्रो और स्टार्ट अप उद्योगों में महिला सशक्तिकरण, भारत में महिलाओं के नेतृत्व में विकास, तथा महिलाओं की सफलता की कहानियों पर सेमिनार आयोजित किये जायेंगे। इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर सामूहिक चर्चा होगी।

बैठक के लिए यूरोपीय संघ समेत 19 देशों की करीब 150 महिला प्रतिनिधि छत्रपति संभाजीनगर पहुंच चुकी हैं। इन सभी प्रतिनिधियों का पारंपरिक तरीके से वाद्य यंत्रों की ध्वनि और लेज़िम की थाप के साथ स्वागत किया गया।

छत्रपति संभाजीनगर देश में जी20 आयोजित करने के लिए चुने गए 56 शहरों में से एक है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *