बेंगलुरू/नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक में शिवमोगा में नए हवाई अड्डे समेत 3,600 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की उपस्थिति में मोदी ने नए हवाई अड्डे के शिलापट्ट का रिमोट कंट्रोल से अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने येदियुरप्पा को उनके जन्मदिन की बधाई भी दी।
प्रधानमंत्री शिवमोगा से बेलगावी जाएंगे और वहां पीएम-किसान के तहत लगभग 16,000 करोड़ रुपये की 13वीं किस्त की राशि जारी करेंगे तथा 2,700 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।