रविंद्र आनंद के साथ महिला पुलिसकर्मी की अभद्रता को लेकर आप नेताओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की कार्रवाई की मांग – Polkhol

रविंद्र आनंद के साथ महिला पुलिसकर्मी की अभद्रता को लेकर आप नेताओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की कार्रवाई की मांग

देहरादून। आज आम आदमी पार्टी के नेताओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर गत दिवस महिला पुलिसकर्मी द्वारा रविंद्र आनंद के साथ अभद्रता के मामले में कार्रवाई की मांग की।

इस मौके पर पार्टी उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया ,पार्टी सह समन्वयक डी के पाल, प्रवक्ता राजू मौर्य ,एवं विपिन खन्ना मौजूद रहे ।

इस दौरान रविंद्र आनंद द्वारा लिखित तौर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया जिसमें उन्होंने उनके साथ हुई अभद्रता के मामले में संबंधित महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जांच को एसपी ग्रामीण को सौंपते हुए जांच करने के आदेश जारी किए एवं मौखिक तौर पर भी आप नेताओं को आश्वस्त किया कि संबंधित महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी इस पर आप नेताओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

इस मौके पर रविंद्र आनंद ने कहा कि पुलिस का रवैया आंदोलनकारियों के साथ शर्मनाक भी नहीं अपितु द्वेष पूर्ण रहा है चाहे वह मामला रुद्रप्रयाग में महिलाओं पर लाठीचार्ज का हो और चाहे प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर लाठियां बरसाने का ।

उन्होंने कहा कि संविधान एवं हमारे देश के नेताओं ने हमें विरोध दर्ज करने के जो रास्ते बताए हैं उन्हीं पर चलकर आम आदमी पार्टी काम कर रही है लेकिन पुलिस सरकार के इशारे पर आंदोलन को कुचलना चाहती है इस मौके पर पार्टी उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया ।

प्रदेश सह समन्वयक डीके पाल ने कहा कि देहरादून से दिल्ली तक सरकार के इशारे पर पुलिस आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ी है उन्होंने कहा दिल्ली के प्रदेश कार्यालय को सरकार के इशारे पर छावनी में तब्दील कर दिया गया है जो कि लोकतंत्र के खिलाफ है ।

आप प्रवक्ता राजू मोरिया इस घटना को बदले की भावना से किया कार्य बताया वही विपिन खन्ना ने कहा की पुलिस सरकार के इशारे पर काम कर रही है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *