फर्जी वेबसाइट धोखाधड़ी मामले पर STF की स्ट्राइक, करोड़ों स्कैम का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार – Polkhol

फर्जी वेबसाइट धोखाधड़ी मामले पर STF की स्ट्राइक, करोड़ों स्कैम का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

देहरादून। एसटीएफ की टीम ने 1250 करोड़ के स्कैम मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है, आरोपी से 7 मोबाइल , 28 डेबिट कार्ड, 3738 डॉलर बरामद किये गये हैं।

करोड़ों स्कैम का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

एसटीएफ की साइबर पुलिस की लगातार कार्रवाई के चलते 1250 करोड़ के स्कैम करने वाले गिरोह के एक सदस्य को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। टीम ने लुकआउट सर्कुलर के जरिए दिल्ली एयरपोर्ट से सफलता हासिल की है। आरोपी फर्जी वेबसाइट से फर्जी कंपनी के जरिए फर्जी ट्रेडिंग का लालच देकर धोखाधड़ी करने का काम करता था, टीम ने अब तक इस मामले में कुल 13 आरोपियों की पहचान कर 7 की गिरफ्तारी कर ली है, मामले में 4 आरोपियों को नोटिस भेजा जा चुका है, 2 के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है।
साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन पर 4 सितंबर 2021 को अमित कुमार निवासी- डी-2 ज्वालापुर सुभाष नगर जनपद हरिद्वार ने शिकायत दर्ज कराई थी की अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाटसएप पर मैसेज भेजकर जिसमें (सोना और रेडवाईन) मसाले आदि चीजों की चीन से आनलाइन ट्रेडिंग पर इन्वेस्टमेंट करके ज्यादा मुनाफा कमाने का प्रलोभन दिया गया। जिसके बाद विभिन्न तिथियों में भिन्न-भिन्न खातों में 15 लाख रुपए की ठगी की गयी, जिस पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *