खटीमा/नैनीताल। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में सोमवार को बाघ ने एक व्यक्ति को निवाला बना लिया। वन विभाग ने शव को बरामद कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना वन विभाग के सुरई रेंज की है। बगुलिया झाऊपरसा निवासी रंजीत कल शाम से लापता था। बताया जा रहा है कि वह कल शाम खेतों में गया था। तभी से लापता हो गया।

आज सुबह तड़के ग्रामीणों को जंगल में उसका शव बरामद हुआ। ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग सूचना दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर शव को बरामद कर लिया। बताया जा रहा है कि बाघ शव के कुछ हिस्से को निगल चुका था। वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
उल्लेखनीय कि इससे पहले भी यहां कई घटनायें हो चुकी हैं। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय एवं रोष व्याप्त है। वन विभाग यहां से पूर्व में भी एक आदमखोर को रानीबाग भेज चुका है।