देहरादून। आज उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन के एक प्रतिनिधि मण्डल द्वारा पिटकुल प्रबन्ध निदेषक पी0सी0 ध्यानी से वार्ता की गई तथा उन्हे पुश्प गुच्छ भेंट कर तथा मिश्ठान खिलाकर उनको धन्यवाद प्रेषित किया गया क्योंकि उनके द्वारा लगभग 17 वर्श उपरांत विभागीय डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर का कैरियर ग्रोथ प्रषस्त करने के उद्देष्य से उनका पद परिवर्तन कर मानचित्रक तथा आषुलिपिक ग्रेड तृतीय बनाया गया है। प्रबन्ध निदेषक के आदेष होने के उपरांत समस्त विभागीय डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर में खुशी की लहर दौड़ रही है क्योंकि जहां एक तरफ इतने सालों में तत्कालीन प्रबन्ध निदेषकों द्वारा इस विशय पर कोई भी गम्भीरता पूर्वक निर्णय नहीं लिया गया वहीं दूसरी और पी0सी0 ध्यानी द्वारा अपने कार्यकाल में तुरन्त इस सम्बन्ध में निर्णय लिया गया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन द्वारा प्रबन्ध निदेषक को यह आषवस्त किया गया कि भविश्य में निगम हित में जो भी कदम प्रबन्ध निदेषक द्वारा उठाये जायेगा उन सभी पर संगठन बढ़ चढ़कर सहयोग करेगा।

इस अवसर संगठन पदाधिकारियों द्वारा प्रबन्ध निदेषक से अनुरोध किया गया कि ग्राफिक ऐरा हास्पिटल, धूलकोट, चकरोता रोड़ को भी पिटकुल प्रबन्धन द्वारा अनुबंध में लिया जाये जिससे की पिटकुल के कार्मिकों द्वारा वहाॅ पर भी अपनी चिकित्सा कराई जा सकें। संगठन द्वारा महाप्रबन्धक (मा0सं0) ए0के0 जुयाल, कम्पनी सेकेट्री अरूण सब्बरवाल, वरिश्ठ कार्मिक अधिकारी विवेकानंतद पोखरियाल को भी पुश्प गुच्छ भेंट कर उनका षुक्रिया किया गया। इस अवसर पर संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष विजय बिश्ट, कार्यवाहक अध्यक्ष सोहन षर्मा, प्रमुख महामंत्री दीपक बेनीवाल, महामंत्री अमनेष धीमान, नीलम सैनी, मालती, फिरोज, जितेन्द्र अरोडा, विजय, संजय गर्ग, हरेन्द्र सिंह, आदि मौजुद रहें।
(दीपक बेनीवाल)
प्रमुख महामंत्री