नैनीताल। उत्तराखंड के रामनगर में आयोजित तीन दिवसीय जी-20 सम्मेलन का गुरूवार को समापन हो गया है। उत्तराखंड की संस्कृति से अभिभूत सभी प्रतिनिधि सुखद यादों के साथ दिल्ली के लिये रवाना हो गये।
सम्मेलन के अंतिम दिन सभी मेहमानों को वन्य जीवों की ऐशगाह कहे जाने वाले प्रसिद्ध कार्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) का भ्रमण कराया गया। उन्होंने सीटीआर के बिजरानी जोन में टाइगर सफारी का आनंद लिया। इस दौरान उन्होंने कई वन्य जीवों के दीदार किये। अंत में कार्बेट पार्क के भ्रमण के दौरान उन्होंने सीटीआर की जैव विविधता, ईको डेवलेपमेंट के साथ ही वन्य जीवों के संरक्षण के संबंध में जानकारी ली। कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) की ओर से सभी प्रतिनिधियों को स्थानीय उत्पादों से बने नाश्ता कराया गया।
यहां से सभी प्रतिनिधि पंतनगर हवाई अड्डे के लिये रवाना हुए। ऊधमसिंह नगर जिला प्रशासन की ओर से विदेशी मेहमानों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विदेशी मेहमानों ने रंगारंग कार्यक्रमों का आनंद लिया। कुछ प्रतिनिधियों ने स्थानीय उत्पादों की खरीददारी भी की।
कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत ने सम्मेलन के दौरान अच्छा कार्य करने वाले कुछ लाइजनिंग आफिसरों को सम्मानित भी किया। अंत में शाम पांच बजे सभी प्रतिनिधि दिल्ली के लिये रवाना हो गये।