देहरादून। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव एवं दुर्गा नवमी के उपलक्ष्य पर दधीचि देहदान समिति द्वारा आयोजित यमुना कालोनी स्थित राधा-कृष्ण मन्दिर में आज अपरान्ह तुलसीदास रचित सुन्दर काण्ड का विधिवत पूजा अर्चना के साथ पाठ हुआ। सुंदर काण्ड के पाठ को अत्यंत सुंदर ढंग से व्याख्याति करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता एवं दधीचि देहदान समिति के सचिव नीरज पांडेय ने श्रोताओं और भक्तों को भाव विभोर कर दिया। सुंदर काण्ड के पश्चात उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक गायिका पूनम सती एवं मनमोहन ने राधा-कृष्ण और मां दुर्गा व श्रीराम प्रभु के गढ़वाली व हिन्दी भाषा में भजन सुना, उपस्थित भक्तजनों को मंत्रमुग्ध किया।
इस भब्य समारोह में शहर के प्रमुख हस्तियां एवं नारी शक्ति की बहुत अच्छी संख्यां में उपस्थिति रही। समारोह की गरिमा बढ़ातें हुए बाबा हठयोगी ने सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर महानगर के गणमान्य व्यक्तियों में सूर्यकांत धस्माना, एमडी पिटकुल प्रकाश चन्द्र ध्यानी ने देह दान की स्वेच्छा से घोषणा करने वाले दर्जनों दानियों का सम्मान भी किया गया! समारोह के अंत में चंडी मंदिर हरिद्वार से भेजा गया 1किलो लड्डुओं का भी प्रसाद सूक्ष्म जलपान के साथ वितरित किया गया।