नैनीताल। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कहा कि जी-20 की तीसरी बैठक भी राज्य में आयोजित की जायेगी और केन्द्र सरकार ने नरेन्द्र नगर में तीसरी बैठक कराने को लेकर सहमति दे दी है।
रामनगर दौरे पर आये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से उत्तराखंड में जी-20 की दो बैठक आयोजित कराने का निर्णय लिया गया था। इसी के तहत रामनगर और ऋषिकेश में बैठक आयोजित की जानी प्रस्तावित थी।
पहली बैठक की अभूतपूर्व तैयारियों को देखते हुए राज्य सरकार की पहल पर केन्द्र सरकार की ओर से तीसरी बैठक भी उत्तराखंड में कराने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि तीसरी बैठक टिहरी जिले के नरेन्द्र नगर में कराने की केन्द्र सरकार की ओर से सहमति दे दी गयी है। उन्होंने कहा कि तीसरी बैठक मई व जून में आयोजित की जायेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी तीसरी बैठक को लेकर उत्साहित है और उसकी तैयारियां करनी शुरू कर दी है। उन्होंने शासन तथा प्रशासन की पीठ थपथपाते हुए कहा कि जिस प्रकार एक महीने से कम समय में रामनगर में जी-20 की पहली बैठक की तैयारियां की गयी, वह बेमिसाल है।
उन्होंने कहा कि सम्मेलन में भाग लेने वाले विदेशी मेहमान भी आतिथ्य भाव से गद्गद् नजर आये। उन्होंने यह भी कहा कि जी-20 की बैठक पर पूरे विश्व की नजर है और इससे उत्तराखंड विश्व के मानचित्र पर उभरा है।
मुख्यमंत्री रामनगर में लगभग 20062 लाख रूपये की लागत की 16 विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया। जिसमें 28 करोड़ की लागत से तैयार होने वाला रामनगर अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल भी शामिल है।