मोगादिशु। सोमालिया की सरकारी सेना ने खाड़ी क्षेत्र में उनके शिविर पर हमले का प्रयास कर रहे कट्टरपंथी इस्लामी समूह अल-शबाब के 14 आतंकवादियों को मार गिराया हैं।
मुस्तकबल मीडिया न्यूज आउटलेट की शनिवार को सूत्रों के हवाले से दी गई रिपोर्ट के मुताबिक सगाई बैदोआ शहर से 4.3 मील दक्षिण में सैनिकों ने सैन्य शिविर पर हमले के प्रयास में शामिल सभी आतंकवादियों को मार गिराया है।
अमेरिका के वित्तीय विभाग के अनुसार अल शबाब 2009 में सामने आया और 2012 अल कायदा से जुड़ा। अब यह आतंकवादी नेटवर्क के जरिए करीब 10 करोड़ डालर प्रति वर्ष अर्जित करता है।
उल्लेखनीय है कि अल-शबाब समूह ने मोगादिशु स्थित संघीय सरकार के खिलाफ एक सशस्त्र संघर्ष छेड़े हुए है तथा उसका अभी भी मध्य और दक्षिणी सोमालिया के बड़े क्षेत्रों पर नियंत्रण हैं।