चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले के ऊंचाई वाले बर्फीले इलाकों में अगले 24 घंटे के दौरान छोटे साइज के हिमस्खलन होने की आशंका है।
मौसम विभाग ने चमोली जिले के 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले बर्फीले इलाकों में आगामी 24 घंटों में छोटे साइज के एवलांच आने की सम्भावना व्यक्त की है। इसके लिए सतर्क रहने की हिदायत दी गई है ।

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार से लेकर आगामी 24 घंटों में चमोली के 3500 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में स्माल साइज के एवलांच आने की सम्भावना है ।