दिल्ली। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मुंजापारा महेंद्रभाई ने महिलाओं की उद्यमिता और नेतृत्व काे प्रोत्साहन देने वाला एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने की दिशा में काम करने का आह्वान किया है।
केद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि दूसरी जी-20 नारी सशक्तिकरण तिरुवनंतपुरम में ‘महिला अधिकारिता: समानता और अर्थव्यवस्था ‘ विषय के साथ शुरू हो गयी। दो दिवसीय बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. मुंजापारा ने कहा कि एक ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र बनाने की दिशा में काम किया जाना चाहिए जो महिलाओं की उद्यमिता और नेतृत्व को प्रोत्साहन देता है और उनकी अधिक पहुंच सुनिश्चित करता है।
उन्होंने उद्यमिता, शिक्षा और जमीनी स्तर पर महिला नेतृत्व पर जोर देने के साथ महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आधी आबादी को कम उपयोग और कम प्रतिनिधित्व नहीं रहने देना चाहिए।