अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन और भारत विकास परिषद द्वारा Multi Specialty Clinic का किया गया शुभारंभ – Polkhol

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन और भारत विकास परिषद द्वारा Multi Specialty Clinic का किया गया शुभारंभ

देहरादून। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पश्चिम उत्तराखंड तथा भारत विकास परिषद गंगोत्री शाखा देहरादून द्वारा  देवभूमि उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग में दंत चिकित्सा के क्षेत्र में संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डा० सुनील अग्रवाल MDS द्वारा स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति पर तथा दंतुक Multi Specialty Clinic का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर सम्मानीय अतिथियों में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रोशन लाल अग्रवाल, पूर्व डिप्टी सीएमओ,  विजयलक्ष्मी अग्रवाल,के एस असवाल,इं० एम सी गुप्ता, रमा गोयल ,एम एस अंसारी, योगेश अग्रवाल की उपस्थिति में डॉ सुनील अग्रवाल द्वारा कृत सामाजिक कार्यों की सराहना की गई। भारत माता के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जविलत कर डा सुनील अग्रवाल को भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गई। देवभूमि उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध गायक पीयूष निगम द्वारा देशभक्ति के गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। मंचासीन अतिथियो एवं अन्य उपस्थित गणमान्य नागरिक की गरिमामयी उपस्थिति में डॉ सुनील अग्रवाल को पगड़ी एवं अंगवस्त्र पहनाकर स्मृति चिन्ह तथा सम्मान पत्र भेंट कर अलंकृत किया। डा सुनील अग्रवाल के पुत्र डॉ पार्थ सिंगल द्वारा प्रदत्त आयुर्वेदिक किट को स्वास्थ्य के लिए अति उपयोगी बताया जिससे मानव शरीर के विकार (टोक्सिन) पूरी तरह से दूर हो जाते हैं। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रोशन लाल अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए डॉ सुनील अग्रवाल द्वारा ली गई सेवानिवृति की स्थिति पर प्रकाश डाला। डाक्टर सुनील अग्रवाल द्वारा उपस्थित सभी महानुभावों को एक बहुपयोगी डेन्टल किट वितरण की गई। अतिथियों में विजयलक्ष्मी अग्रवाल, डॉ एन के भाटी,रमा गोयल,एम एस अंसारी,इं एम सी गुप्ता ने डॉ सुनील अग्रवाल के भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। डाक्टर भाटी ने स्वास्थ्य विभाग के लिए डॉ सुनील अग्रवाल द्वारा समय से पूर्व ली गई क्षति को स्वास्थ्य विभाग के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। समारोह का संचालन करते हुए योगेश अग्रवाल ने कहा सेवानिवृत परिवार में डॉ सुनील अग्रवाल का हार्दिक स्वागत है। अब डॉ सुनील अग्रवाल पूरे समय ही अपने रोगियों और समाजसेवा को उपलब्ध रहेंगे। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। डाक्टर सुनील कुमार अग्रवाल द्वारा अपनी योग्यता के अनुरूप प्रदेश सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनकी उपयोगिता को दर किनार कर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर विवश किया। समारोह में पूर्व सीएमओ डॉ एस के अग्रवाल, आयुर्वेदिक अध्यक्ष डॉ वाई एस मलिक, पार्षद राकेश पण्डित, डॉ डी कुमार, हेमलाल गर्ग, सचिन गुप्ता, संजय अग्रवाल, अखिलेश अग्रवाल, पंकज गुप्ता , नूपुर गुप्ता एडवोकेट, नमिता गुप्ता, हरीशचंद अग्रवाल,ताराचंद गुप्ता, स०तनवीर सिंह,राजेश पंत, सविता अग्रवाल,इं.अरुण प्रकार बीना अग्रवाल,विनिशा जैन, डॉ के पी शर्मा, नौगांव के पार्षद अशोक अग्रवाल,निशू गुप्ता, विजय कुमार जैन, संजीव गोयल, मनोज तनेजा,मनोज अग्रवाल,डॉ इंद्रा अग्रवाल,डॉ पार्थ सिंगल आदि उपस्थित रहे । उपरोक्त जानकारी योगेश अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पश्चिम उत्तराखंड द्वारा प्रकाशनार्थ प्रेषित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *