शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में कालका शिमला एनएच-5 पर कंडाघाट स्थित एक नामी होटल में आयकर विभाग का छापा पड़ा है।
सुबह करीब सात बजे आयकर विभाग की करीब पांच गाड़ियां होटल पहुंची है जिसके बाद से होटल के सभी कर्मचारियों के फोन इनकम टैक्स टीम द्वारा कब्जे में ले लिए गए है और पूछताछ जारी है। टैक्स चोरी का मामला बताया जा रहा है।
इसके इलावा सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के औद्योगिक क्षेत्र गोंदपुर की एक दवा कंपनी में इनकम टैक्स की टीम ने दबिश दी है जिससे उद्योगपतियों में हड़कंप मचा हुआ है। बड़ी बात यह है कि टीम द्वारा ना तो किसी को अंदर आने दिया जा रहा है और ना ही कंपनी के भीतर मौजूद कर्मचारियों को बाहर भेजा जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह अचानक ही इनकम टैक्स की टीम ने कडाघाट और गोंदपुर की एक दवा कंपनी में छापेमारी शुरू कर दी। पंजाब, हरियाणा और राजस्थान नंबरों की सात गाडियों में 15 से 20 लोग अचानक फैक्ट्री परिसर में पहुंचे। इस दौरान फैक्ट्री के भीतर रिकॉर्ड खंगाले गए।
किसी को भी अंदर से बाहर और बाहर से अंदर नहीं आने दिया जा रहा है। रात की शिफ्ट वाले कर्मचारी भी अंदर रुके हैं जबकि सुबह की शिफ्ट में अंदर जाने वाले को बाहर रोक दिया गया है। सभी कर्मचारियों के फोन भी जब्त कर लिए गये है।
फिलहाल टीम की कार्रवाई लगातार जारी है तथा अभी तक अधिकारी किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दे रहे है। बरहाल, आयकर की छापेमारी खत्म होने के बाद ही अब स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।