मुंबई। दुनिया के प्रमुख सूचकांकों के हरे निशान में रहने से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू सतर पर यूटिलिटीज, कमोडिटी, धातु, तेल एवं गैस, पावर, बैंकिंग और वित्तीय सेवा समूहों में हुयी लिवाली के बल पर शेयर बाजार में लगातार सातवें दिवस तेजी रही और इस दौरान लिवाली के बल पर बीएसई का सेंसेक्स 60 हजार अंक के स्तर को पार कर बंद हुआ।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 311.21 अंकों की तेजी लेकर 60 हजार अंक के पार 60157.72 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 98.25 अंकों की बढ़त के साथ 17722.30 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 0.40 प्रतिशत बढ़कर 24541.01 अंक पर और स्मॉलकैप 0.62 प्रतिशत उछलकर 279542.80 अंक पर रहा। बीएसई में बढ़त में रहने वाले समूहों में धातु 1.87 प्रतिशत, तेल एवं गैस 1.10 प्रतिशत, पावर 1.03 प्रतिशत, बैंकिंग 1.64 प्रतिशत, वित्तीय सेवा 1.03 प्रतिशत, यूटिलिटीज 1.73 प्रतिशत, कमोडिटी 1.00 प्रतिशत शामिल है। गिरावट में रहने वालों में आईटी 0.92 प्रतिशत, टेक 0.92 प्रतिशत, रियलटी 0.20 प्रतिशत, सीडी 0.37 प्रतिशत और सीजी 0.06 प्रतिशत शामिल है।
बीएसई में कुल 3659 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2244 बढ़त में और 1303 गिरावट में रही जबकि 112 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.05 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष सभी प्रमुख सूचकांक बढ़त में रहा जिसमें ब्रिटेन का एफटीएसई 0.44 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.58 प्रतिशत, जापान का निक्केई 1.05 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.76 प्रतिशत की बढ़त में रहा।
बीएसई का सेंसेक्स 182 अंकों की बढ़त के साथ 60 हजार अंक के पार 60028.60 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में यह 59919.88 अंक के निचले स्तर तक उतरा लेकिन लिवाली के बल पर यह 60267.68 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अंत में यह पिछले दिवस के 59846.51 अंक की तुलना में 0.52 प्रतिशत अर्थात 311.21 अंकों की बढ़त के साथ 60157.72 अंक पर रहा।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 21 हरे निशान में और नौ लाल निशान में रही।
एनएसई का निफ्टी 80 अंकों की बढ़त के साथ 17704.80 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 17748.75 अंक के उच्चतम और 17655.15 अंक के निचले स्तर के बीच रहा। अंत में यह पिछले दिवस के 17624.05 अंक की तुलना में 98.25 अंक अर्थात 0.56 प्रतिशत बढ़कर 17722.30 अंक पर रहा।
निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से 38 को लाभ हुआ जबकि 12 को नुकसान हुआ।