जागेश्वर धाम के नाम पर सोशल मीडिया पर मांगा जा रहा चंदा – Polkhol

जागेश्वर धाम के नाम पर सोशल मीडिया पर मांगा जा रहा चंदा

नैनीताल।  उत्तराखंड के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर चंदा वसूली के प्रकरण सामने आये हैं। अल्मोड़ा की जिलाधिकारी वंदना ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।

इस मामले का खुलासा बुधवार को जागेश्वर मंदिर समिति की बैठक में हुआ है। मंदिर समिति की प्रबंधक ज्योत्सना पंत की ओर से अवगत कराया गया कि सोशल मीडिया पर मंदिर समिति के नाम से फर्जी अकाउंट एवं पेज बनाकर श्रद्धालुओं से मंदिर के नाम पर चंदा मांगा जा रहा है।

इसके बाद जिलाधिकारी ने पुलिस को निर्देश दिये कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाये। जिलाधिकारी ने मंदिर समिति को भी निर्देश दिये कि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं से अवैध रूप से चंदा के नाम पर पर्ची न काटी जाये। उन्होंने मंदिर के कार्मिकों के लिये ड्रेस कोड लागू करने और परिचय पत्र जारी करने के भी निर्देश मंदिर समिति को दिये।

जिलाधिकारी वंदना ने मंदिर समिति की भूमि की पैमाइश और सीमांकन के भी निर्देश मातहतों को दिये। उन्होंने कहा कि यदि मंदिर परिसर में अतिक्रमण व अवैध कब्जा पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई की जाये।

बैठक में तय किया गया कि मंदिर समिति के सभी कार्यों में पारदर्शिता लाये जाये। साथ ही पर्यटन सीजन को देखते हुए पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये पार्किंग, यातायात व्यवस्था के साथ ही शटल सेवा शुरू करने के लिये आवश्यक कदम उठाये जायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *