बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज में बाघ ने एक ग्रामीण महिला को अपना निवाला बना लिया।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि हंसुलिया गांव निवासी रत्ती देवी (50) मंगलवार को देर शाम अपने खेत में गेहूं की कटान कर रही थी कि उसी दौरान जंगल से निकल आया बाघ महिला को खेत से खींच ले गया। देर रात को महिला का शव दूसरे के खेत में बरामद लिया। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सूत्रों के अनुसार कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत हंसुलिया निवासी कैलाश के खेत में गेहूं लगी थी। कैलाश ने बताया कि खेत जंगल से सटा हुआ है। मंगलवार शाम को साढ़े सात बजे के आसपास पत्नी रत्ती देवी खेत में गेहूं की कटाई कर रही थी। तभी जंगल से बाघ निकलकर खेत में पहुंच गया। बाघ ने महिला को निवाला बना लिया। महिला का क्षत विक्षत शव वन रेंज के वैधी जंगल के पास मुसीर के खेत से बरामद हुआ। शरीर के कई हिस्से को बाघ खा गया था। बाघ के हमले की जानकारी रेंज कार्यालय पर दी गई। पुलिस को भी घटना से अवगत कराया गया।
प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह,वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र मौर्य समेत अन्य टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मृतक महिला के आश्रित को त्वरित सहायता के रूप में 10 हजार रुपये दिया जा रहा है।