देहरादून।अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग परिषद के अनुरोध पर विश्वप्रसिद्ध डॉ अजीत के सहगल द्वारा 15 अप्रैल को निःशुल्क किया जायेगा देवभूमि के घुटना रोगियों का उपचार देहरादून ,13 अप्रैल अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद के अनुरोध पर बनारस से पधारकर विश्वप्रसिद्ध डॉ अजीत के सहगल,वरिष्ठ सलाहकार अस्थिरोग शल्यक विशेषज्ञ -पी.ए.आर.पी. एवं स्टेम सेल दि0 15 अप्रैल दिन शनिवार को देवभूमि उत्तराखंड के घुटना रोगियों का निःशुल्क परीक्षण कर उपचार का मार्ग प्रशस्त करेंगे।
अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद उत्तराखंड के अध्यक्ष राजीव बैरी तथा उपाध्यक्ष दयानंद चंदौला ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ अजीत के सहगल देहरादून के जोगीवाला चौक पर स्थित बलूनी अस्पताल में घुटना रोगियों के उपचारार्थ देहरादून पधार रहे। देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष एस एस कोठियाल सेवानिवृत आई जी ने घुटना रोगियों से अपने उपचार परामर्श लेने हेतु अपने पुराने एक्स-रे तथा प्रेस्क्रिप्शन साथ लाने का सुझाव दिया। परिषद उत्तराखंड के संयुक्त सचिव योगेश अग्रवाल ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि डॉ अजीत के सहगल देहरादून के बलूनी अस्पताल में शनिवार दि015 अप्रैल को प्रातः 10बजे से दिन में 2 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। अतः सभी घुटना रोगियों से अनुरोध है कि कृपया सुविधा हेतु अपना रजिस्ट्रेशन बलूनी अस्पताल में पहले से करवाने की कृपा करें।योगेश अग्रवाल – संयुक्त सचिव अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद उत्तराखंड ने दून वासियों से इसअवसर कालाभ उठाने की अपील की है।