अथानी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को कर्नाटक के अथानी में आप उम्मीदवारों के पक्ष में रोड शो किया।
यहां जारी पार्टी की विज्ञप्ति के अनुसार मान ने कर्नाटक के अथानी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को वोट देने का मतलब अपना वोट बर्बाद करना है, क्योंकि चुनाव जीतने के बाद उनके विधायक हमेशा बिकने को तैयार रहते हैं और भाजपा को वोट देने का मतलब झूठ और ‘जुमले’ को वोट देना है। उन्होंने कहा कि पारंपरिक पार्टियों के नेता 75 साल से हमें लूट रहे हैं।
मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी से आम घरों के ईमानदार लोग चुनाव लड़ते हैं। अपने ‘झाडू’ से हम भारत की राजनीतिक गंदगी को साफ कर भारत को भ्रष्टाचार मुक्त और नंबर एक देश बना रहे हैं।
उन्होंने कहा, “हम शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, बिजली और बुनियादी ढांचे की बात करते हैं और भाजपा वाले धर्म और जाति की बात करते हैं। इसलिए ये कोई विकास नहीं करते सिर्फ लोगों में नफरत फैलाते हैं। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा से ही गरीबी दूर हो सकती है, लेकिन मनीष सिसोदिया गरीबों के लिए विश्व स्तरीय स्कूल बना रहे हैं, उन्हें भाजपा ने जेल भेज दिया, सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में स्वास्थ्य क्रांति की शुरुआत की और मोहल्ला क्लीनिक बनवाए जहां सभी का इलाज मुफ्त होता है, उन्हें जेल भेज दिया। आप संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल काम की राजनीति का परिचय दे रहे हैं और दिन-ब-दिन लोकप्रिय होते जा रहे हैं, उनके खिलाफ एक फर्जी मामला दर्ज कर उन्हें सीबीआई कार्यालय में बुलाया जा रहा है।
मान ने लोगों से आप को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि पंजाब और कर्नाटक की समस्याएं एक जैसी हैं। यहां भी युवाओं को रोजगार चाहिए, भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहिए, लोगों को अच्छे स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, बिजनेस करने के लिए अच्छा माहौल चाहिए। अच्छी सड़कें, अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर चाहिए। यह सब उन्हें आम आदमी पार्टी ही दे सकती है। उन्होंने पंजाब में आप सरकार के एक साल के कामकाज का जिक्र किया और कहा कि उन्होंने पंजाब में 28 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया है। अस्सी फीसदी से ज्यादा लोगों के बिजली बिल जीरो आ रहे हैं। भ्रष्टाचार का सफाया हो गया है। पिछली सरकार के दौरान लोगों को लूटने वाले अब जेल में हैं। सरकार उनसे जनता से लूटा पैसा वसूल कर पंजाब का खजाना भर रही है और लोगों के विकास पर खर्च कर रही है।