देहरादून/पौड़ी। हरियाणा के एक युवक का शव शुक्रवार को उत्तराखंड के पौड़ी जिले में गंगा नदी से राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के गोताखोरों (डीप डाइवर्स) ने बरामद किया है। युवक गत शनिवार को गंगा स्नान करते समय तेज धार में बह गया था।
एसडीआरएफ प्रवक्ता ललिता दास नेगी ने बताया कि आज थाना मुनि की रेती से गरुड़ चट्टी पुल के नीचे एक शव दिखाई देने की सूचना मिली। इस पर एसडीआरएफ के उप निरीक्षक सचिन रावत के नेतृत्व में एक टीम रेस्क्यू उकरणों के साथ घटनास्थल पहुंची। जहां पुल के नीचे शव तक पहुँच बनाकर, शव को गंगा नदी से बाहर निकाल लिया गया। तत्पश्चात उसे जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
नेगी ने बताया कि दिनांक 22 अप्रैल, शनिवार को नमामि गंगे के पास गंगा घाट पर चार व्यक्ति गुरुग्राम (हरियाणा) से घूमने आए थे। ये सभी गंगा में नहाते समय बह गए थे। जिनमें से तीन व्यक्तियों को रेस्क्यू कर लिया गया था, जबकि चौथा व्यक्ति उमेश यादव पुत्र अनिल सिंह, आयु 25 वर्ष, निवासी ग्राम कलवाड़ी, थाना तावडू, जिला नूह, हरियाणा, का कोई पता नहीं चला था। यही लापता उमेश यादव का आज लगभग छह दिन बाद शव बरामद हुआ। जिसकी सर्चिंग लगातार एसडीआरएफ टीम द्वारा गंगा नदी में की जा रही थी।