देहरादून। श्रीकेदारनाथ धाम यात्रा व्यवस्थाओं के दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड़ अशोक कुमार आज जनपद रुद्रप्रयाग के कस्बा फाटा पहुंचे, इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे की उपस्थित रही, डीजीपी अशोक कुमार ने कुण्ड से गौरीकुण्ड तक यात्रा व्यवस्थाओं के संचालन हेतु नियुक्त राजपत्रित अधिकारियों व पुलिस प्रभारियों का परिचय लेकर उनके द्वारा यात्रा व्यवस्था में दिये जा रहे योगदान की जानकारी प्राप्त कर यात्रा संचालन में आ रही दिक्कतों व इन्हें दूर करने के सुझाव पूछे गये, उनके द्वारा गत वर्ष के भ्रमण के दौरान उठाये गये बिन्दु गौरीकुण्ड घोड़ा पड़ाव पहुंच मार्ग की भी जानकारी ली।
श्रीकेदारनाथ धाम में पुलिस महानिदेशक द्वारा निर्देश दिये गये कि हमारे स्तर से ऐसी व्यवस्था बने कि किसी भी यात्री को परेशान होना पड़े, उन्होंने कहा कि हमें भीड़ नियन्त्रण के साथ ही आये यात्रियों को रिलीफ भी देना है उनकी यात्रा को सरल और सुगम बनाना है डीजीपी ने कहा कि जनपद रुद्रप्रयाग में होने वाली यात्रा की 2 महत्वपूर्ण समस्यायें यही हैं कि एक तो गौरीकुण्ड का संकरा मार्ग, दूसरा केदारनाथ में अधिक संख्या में यात्रियों के चले जाने की स्थति में उनके रुकने की समस्या, इसके लिये अपने सिस्टम को दक्ष बनाये जाने व गौरीकुण्ड की समस्या को पुरजोर तरीके से रखने के निर्देश दिए, यात्रा मार्ग में जंगलचट्टी व भीमबली में एसडीआरएफ की नई पोस्ट खोले जाने के निर्देश दिये गये, साथ ही यात्रियों को यात्रा पड़ावों पर रुकने हेतु शेड इत्यादि बनाने की आवश्यकता जतायी गयी, इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स हर्षवर्द्धनी सुमन, यातायात निरीक्षक श्याम लाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग सुरेश चन्द्र बलूनी, थाना प्रभारी गुप्तकाशी अजय कुमार जाटव, थानाध्यक्ष ऊखीमठ राजीव चौहान, चौकी प्रभारी फाटा विजय शैलानी, चौकी प्रभारी गौरीकुण्ड कुलेन्द्र सिंह रावत, एसएसआई सोनप्रयाग राजबर सिंह राणा, उपनिरीक्षक प्रदीप चौहान, उपनिरीक्षक सूरज कण्डारी, टीएसआई कमल कुमार, टीएसआई कौशल नरेश, आशुलिपिक नरेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।