देश में कोरोना के तीन हजार से अधिक नये मामले

दिल्ली।  देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के तीन हजार से अधिक नये मामले दर्ज किए गए हैं, हालांकि एक दिन पहले की तुलना में इसमें करीब एक हजार की कमी दर्ज की गयी है। इसी अवधि में 10 मरीजों की मौत हुई है।

इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 2,180 लोगों को टीका लगाया गया है और अब तक देश में 2,20,66,68,613 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,49,52,996 हो गयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 3,071 घटकर 44,175 रह गयी है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,564 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 6,379 बढ़कर 4,43,77,257 पर पहुंच गया है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान ओडिशा में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 164 की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, बिहार में 13, अरुणाचल प्रदेश में 10 और पश्चिम बंगाल में सात मामले बढ़े हैं।

इसके अलावा, पिछले 24 घंटे में केरल में सबसे ज्यादा 608 कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है। इसी अवधि में हरियाणा में 479, कर्नाटक में 334, दिल्ली और राजस्थान में 322, छत्तीसगढ़ में 264, तमिलनाडु में 217, गुजरात में 125, उत्तर प्रदेश में 121 और अंडमान एवं निकोबार द्वीप, आन्ध्र प्रदेश, चंडीगढ़, गोवा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, पुड्डुचेरी, पंजाब, सिक्किम, तेलंगाना, त्रिपुरा और उत्तराखंड में भी कोरोना के मामलों में कमी पायी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *