जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए शुरू की गई 50 कार्यालयों में ई-ऑफिस कार्य प्रणाली, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने धाम में स्वच्छता के लिए दिए निर्देश  – Polkhol

जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए शुरू की गई 50 कार्यालयों में ई-ऑफिस कार्य प्रणाली, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने धाम में स्वच्छता के लिए दिए निर्देश 

रुद्रप्रयाग। जनपद में सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं तथा विभिन्न विभागों के माध्यम से आम जनमानस की समस्याओं एवं सुविधाओं के त्वरित निराकरण हेतु शासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद के लगभग 50 कार्यालयों में ई-ऑफिस कार्य प्रणाली शुरू कर दी गई है।

इस आशय की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अवगत कराया है कि जनपद के सभी कार्यालयों में ई-ऑफिस कार्य प्रणाली शुरू करने से सरकारी विभागों के कामकाज में पारदर्शिता और दक्षता आएगी साथ ही इससे कार्यालय पेपरलेस भी होंगे। उन्होंने बताया कि जिला कार्यालय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय, पीएमजीएसवाई, ग्रामीण निर्माण विभाग, आयुर्वेदिक एवं यूनानी, होम्योपैथिक, पर्यटन, सेवायोजन आदि विभागों सहित जनपद की सभी तहसीलों, विकास खंडों तथा विकास भवन में संचालित हो रहे सभी विभागों में 01 अप्रैल, 2023 से ई-ऑफिस कार्य प्रणाली आरंभ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि ई-आॅफिस कार्य प्रणाली शुरू करने से जहां कार्यों में पारदर्शिता होगी वहीं समय की बचत भी होगी साथ ही यह जानकारी भी उपलब्ध होगी कि कौन सी पत्रावली किस पटल पर लंबित है। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि प्रदेश का पहला जनपद है जहां लगभग 50 कार्यालयों में ई-ऑफिस कार्य प्रणाली शुरू करने से सभी कार्यालय पेपरलेस हुए हैं।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने धाम में स्वच्छता के लिए दिए निर्देश

श्री केदारनाथ धाम में साफ-सफाई व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने व निरंतर साफ-सफाई व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने नगर पंचायत केदारनाथ एवं सुलभ इंटरनेशनल के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। जिससे कि धाम में स्वच्छता बनी रहे।

जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में श्री केदारनाथ धाम में सुलभ इंटरनेशनल एवं नगर पंचायत केदारनाथ के पर्यावरण मित्रों द्वारा भारी बारिश व बर्फवारी में विषम कठिन परिस्थितियों में साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी देते हुए सहायक निदेशक शहरी विकास विनोद कुमार ने अवगत कराया कि केदारनाथ धाम में साफ-सफाई व ठोस अपशिष्ट का विशेष ध्यान रखा जा रहा है तथा सफाई कर्मचारियों का भी स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए बर्फवारी होने तक विशेष रोस्टर बनाकर सफाई का कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *