रूद्रपुर/ नैनीताल। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जनपद की दिनेशपुर पुलिस ने भारी-भरकम प्रतिबंधित कछुए के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है जबकि दूसरा फरार होने में कामयाब हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार दिनेशपुर पुलिस की ओर से मंगलवार नौ मई को डाबर फैक्ट्री के पास वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा अर्टिगा कार संख्या यूके 06 टीए 6148 को रोका।
पुलिस टीम को देख कर चालक खेतों के रास्ते फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस टीम ने कार की तलाशी ली तो एक बोरे से 40.500 किलोग्राम का एक भारी-भरकम प्रतिबंधित कछुआ बरामद हुआ।
पुलिस टीम ने कार सवार व्यक्ति मुकेश वाला निवासी शक्ति फार्म नंबर -1 बैकुंठपुर, सितारगंज, ऊधमसिंह नगर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 1972 एवं धारा 9, 480 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
फरार आरोपी की पहचान महिपाल निवासी मकान नंबर 100 वल्ली, थाना शीशगढ़, तहसील मीरगंज, बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी है।
यह भी पता चला है कि दिनेशपुर पुलिस अभी तक 314 प्रतिबंधित कछुओं के साथ छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।