देहरादून/ऋषिकेश: आजकल मानव कई प्रकार की व्याधियों से ग्रसित है,इनमें से मोटापा भी एक गम्भीर व्याधि है।मोटापा आने पर शरीर में अन्य कई प्रकार की व्याधियाँ स्वयं ही आ जाती है,उच्च रक्तचाप, मधुुमेेह, ह्रदय रोग, बवासीर,श्वांंस रोग दमा इत्यादि गम्भीर व्याधियां शरीर में आने लगती है।
इससे छुटकारा पाने के लिए, भारतीय योग संस्थान के तत्वावधान में एक निशुल्क मोटापा रोग निवारण शिविर का दिनांक 17 मई से 21 मई 2023 तक आयोजन किया जा रहा है ,जिसके अन्तर्गत योग (आसन,प्राणायाम,ध्यान)द्वारा उपचार विधि बताई जाएगी।

अत:आप समस्त महानुभावों से अनुरोध है कि इस स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाकर अपने स्वास्थ्य को उन्नत कर अपने जीवन को सफल बनायें।
शिविर का समय गान्धी पार्क में प्रातःकाल 5:45 से 7:15 तक रहेगा।अत: आप शिविर में भाग लेने के लिए अपना पंजीकरण दिनांक 15 मई तक करवा लें।पंजीकरण शुल्क मात्र 100/- रखा गया है,यह राशि भी शिविर में पांचों दिन उपस्थित होने पर शिविर के अन्तिम दिन वापस कर दी जाएगी।
पंजीकरण के लिए भारतीय योग संस्थान के जिला प्रधान (पश्चिम) से सम्पर्क करें।
सुधीर वर्मा, जिला प्रधान (पश्चिम), दूरभाष:9837604447
नोट: कृपया अपने साथ दरी,चादर या चटाई आदि लेकर आयें।