नैनीताल। उत्तराखंड में सरोवरनगरी नैनीताल में राजभवन गोल्फ क्लब के तत्वावधान में आयोजित गवर्नर्स गोल्फ कप टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया है। प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से0 नि0) गुरमीत सिंह ने शुक्रवार को इसका शुभारंभ किया।
तीन दिनी प्रतियोगिता में 125 गोल्फर प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन आज 58 गोल्फरों ने हाथ अजमाये जिनमें नाै महिलाएं एवं नौ जूनियर गोल्फर शामिल हैं। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि गोल्फ प्रतियोगिता में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए खिलाड़ी हमारे ब्रांड एम्बेस्डर हैं। यहां खेलने वाले खिलाड़ी गोल्फ खेल के साथ-साथ नैनीताल सहित यहां के अन्य पर्यटक स्थलों का आनंद ले सकेंगे। राजभवन गोल्फ कोर्स का नैसर्गिक सौन्दर्य अपने आप में अलग है इसका नाम पूरे दुनिया में शामिल हो इस ओर भी प्रयास किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन, नैनीताल सहित सम्पूर्ण उत्तराखंड की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक ‘विशिष्ट पर्यटक स्थल’ के रूप में पहचान स्थापित करने में मददगार होगा।
इस मौके पर सचिव राज्यपाल के सचिव रविनाथ रामन, आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत, अपर सचिव श्रीमती स्वाति एस भदौरिया, एसएसपी पंकज भट्ट, परिसहाय राज्यपाल मेजर तरूण कुमार, अमित श्रीवास्तव, वित्त नियंत्रक उपस्थित रहे।