चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले के हिमालय में स्थित सिखों के पवित्र तीर्थ हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए पंच प्यारों की अगुवाई में निशान साहब के साथ पहला जत्था हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए रवाना हो गया है। पहले जत्थे में 650 से अधिक यात्री हेमकुंड साहिब के लिए रवाना होंगे। हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा के कपाट 20 मई यानी शनिवार को खुलेंगे ।
शुक्रवार को गोविन्द घाट गुरुद्वारा से भब्य समारोह और शब्द कीर्तन के साथ और बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के जय कारों के साथ हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए पहला जत्था रवाना हुआ। हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्र जीत सिंह बिन्द्रा , गोविन्द घाट गुरुद्वारा के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने हेमकुंड साहिब यात्रा प्रारम्भ होने के अवसर पर सिरोपा भेंट कर सबका स्वागत किया ।
शुक्रवार को गुरुद्वारा श्री गोविन्दघाट से कड़ी पुलिस सुरक्षा एवं बैण्ड बाजों की धुन के साथ पंचप्यारों की अगुवाई में पवित्र निशान के साथ सिख श्रद्धालुओं का पहला जत्था श्री हेमकुण्ड साहिब के लिए रवाना हुआ ।
शुक्रवार को रात्रि विश्राम घांघरिया स्थित गुरुद्वारे में विश्राम के बाद 20 मई को प्रातः यह जत्था श्री हेमकुण्ड साहिब के लिए रवाना होगा। श्री हेमकुण्ड साहिब के कपाट 20 मई को खुलेंगे ।
वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए यात्रियों की संख्या बहुत अधिक नहीं है। पुलिस ने बताया बीमार व्यक्ति व 60 वर्ष से अधिक उम्र एवं बच्चों के लिए फिलहाल यात्रा की मनाही है। पुलिस ने कहा हेमकुंड यात्रा पर आने वाले सभी यात्री अपना पंजीकरण अवश्य कराएं।