टेरर फंडिंग से जुड़ी जानकारी सामने आने पर भी होगी कार्रवाई : गृह मंत्री – Polkhol

टेरर फंडिंग से जुड़ी जानकारी सामने आने पर भी होगी कार्रवाई : गृह मंत्री

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि दमोह जिले के विवादित स्कूल में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से सम्बंध या टेरर फंडिंग की जानकारी सामने आने पर उस मामले में भी कार्रवाई की जाएगी।

डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि अभी दमोह के गंगा जमुना स्कूल के मामले में विस्तृत रिपोर्ट आएगी। पीएफआई से संबंध या टेरर फंडिंग की जानकारी होने पर उन बिंदुओं पर भी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस मामले में पिछले चार दिन से प्रमाण एकत्रित किए जा रहे थे। बच्चियों के बयान हो रहे थे। मध्यप्रदेश में इस प्रकार की मानसिकता नहीं चलेगी।

मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि पुलिस को निर्देश दिए हैं कि प्रथमदृष्टया जो जानकारी सामने आई है, उस पर आज वैधानिक कार्रवाई पुलिस करेगी। भारत के झंडे में छेड़छाड़ के मामले में भी आज जांच के आदेश दे दिए हैं।

इसी बीच स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने कल दमोह कलेक्टर की भूमिका को पूरे मामले में संदिग्ध बताया था। इस संबंध में गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि वे स्कूल शिक्षा मंत्री से भी इस बारे में बात करेंगे। उनसे बात करके उन बिंदुओं को भी लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *