देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी मरीज की नहीं हुई मृत्यु – Polkhol

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी मरीज की नहीं हुई मृत्यु

दिल्ली। देशवासियों के लिए आज राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुयी है, इसलिए मृतकों का आंकड़ा 5,31,884 पर बरकरार है। इसी अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या 170 घटकर 2,831 रह गयी है।

इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और पिछले 24 घंटों में 615 लोगों को टीका लगाया गया है। अब तक देश में 2,20,67,13,866 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,49,92,094 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 384 बढ़कर 4,44,57,379 पर पहुंच गया है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या में चार की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, हरियाणा-पंजाब में तीन-तीन, लद्दाख में दो, आन्ध्र प्रदेश, दिल्ली, झारखंड, राजस्थान और सिक्किम क्रमशः एक-एक मामले बढ़े हैं।

पिछले 24 घंटे में अन्य राज्य अरुणाचल प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, मिजोरम, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामलों में कमी देखी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *