हरिद्वार में 20 हजार साधको के साथ रामदेव करेंगे योगाभ्यास – Polkhol

हरिद्वार में 20 हजार साधको के साथ रामदेव करेंगे योगाभ्यास

देहरादून/हरिद्वार। प्रसिद्ध योग गुरु स्वामी रामदेव बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हरिद्वार में 20 हजार साधकों के साथ योगाभ्यास करेंगे।

स्वामी रामदेव के प्रवक्ता एस.के. तिजारावाला ने मंगलवार के लिए यूनीवार्ता को बताया कि नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बुधवार को आयोजित होने वाले योगाभ्यास मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मुख्य आतिथ्य के तौर पर शामिल होंगे, जिसमें योग गुरु सर्वपंथ एकता के साथ ‘योग सबके लिए’ का संदेश देंगे। उन्होंने बताया कि हरिद्वार पतंजलि योगपीठ फेस दो में सेवा सदन के पास स्थित पतंजलि वेलनेस मैदान में सुबह 5.00 बजे से 7.30 बजे तक होने वाले योगाभ्यास में 66 बालयोगी 150 मिनट सूर्य नमस्कार करेंगे।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का 09 कैमरों, 04 ड्रोन, 02 जिमी जिब और 06 विशाल एलईडी स्क्रीन से सीधा प्रसारण होगा। साथ ही पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान संगठन द्वारा देश के 600 जिलों और 5000 तहसीलों में एक साथ योगाभ्यास किया जाएगा, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *