नदी में फंसे इंदौर के श्रद्धालुओं को एसडीआरएफ ने बचाया

देहरादून/रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में स्थिति देवाधिदेव महादेव के ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम के दर्शन कर नीचे आ रहे चार श्रद्धालु बुधवार रात्रि नदी में फंस गए। जिन्हें राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) ने सकुशल बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है।

एसडीआरएफ प्रवक्ता ललिता दास नेगी ने गुरुवार सुबह बताया कि कल देर रात्र चौकी भीमबली द्वारा गरुड़चट्टी और रामबाड़ा के बीच नदी में कुछ यात्री फंसे होने की सूचना मिली। इसके बाद एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी महावीर सिंह के सहयोगियों के साथ बचाव उपकरणों सहित टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। जिन्होंने रात्रि के घने अंधेरे में अत्यंत विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए सभी चारों श्रद्धालुओं की तलाश कर उन्हें बचा लिया।

नेगी ने बताया कि जब रेस्क्यू टीम उन चारों यात्री के पास पहुंची, तब वे सभी अत्यंत हताश थे। टीम को देखकर उनकी जान में जान आयी। पीड़ित श्रद्धालुओं ने टीम को बताया कि वह सब इंदौर (मध्य प्रदेश) से चारधाम यात्रा के लिए देवभूमि आये हुए है। श्री केदारनाथ मन्दिर से दर्शन करके नीचे सोनप्रयाग की ओर जाते हुए उन्होंने नीचे जल्दी पहुँचने के चक्कर में छोटा रास्ता (शॉर्टकट) अपनाया और नदी के किनारे चलते हुए वह आगे जाकर नदी में फंस गये। रात्रि के अंधेरे में चलते चलते एक यात्री गिरकर चोटिल भी हो गया। सही मार्ग समझ न आने पर उन्होंने फंसे होने की सूचना दी।

एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये चारों यात्रियों को अपनी सुरक्षा में वैकल्पिक रास्तों से सकुशल बचाकर लिंचोली पहुंचाया। घायल यात्री को लिंचोली अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिन तीर्थयात्रियों को एसडीआरएफ की टीम ने बताया उनके नाम अमन (21), अभय (22), कृष्णकांत (21) और कुलदीप जस्वाल (21) है। ये सभी श्रद्धालु इंदौर निवा

सी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *