पिथौरागढ़/नैनीताल। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में खराब मौसम की आशंका के चलते जिला प्रशासन ने उच्च हिमालयी क्षेत्र में पर्यटकों और ट्रैकर्स की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।
आगामी 30 जून तक पर्यटकों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। संबंधित जिलाधिकारियों और पर्यटन महकमे को आदेश का पालन के साथ ही पर्यटकों पर निगरानी रखने को कहा गया है।
जिलाधिकारी रीना जोशी की ओर से रविवार को जारी पत्र में कहा गया है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। पत्र में आगे कहा गया है कि विभाग की ओर से तत्काल जारी पूर्वानुमान में राज्य के कई हिस्सों में 30 जून तक भारी वर्षा होने की आशंका व्यक्त की गयी है।
उन्होंने संबंधित उप जिलाधिकारियों और पर्यटन विभाग को इस अवधि में पर्यटकों की निगरानी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये हैं। दूसरी ओर पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने मौसम के खतरे को देखते हुए 26 से 28 जून तक जनपद के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी अवकाश घोषित कर दिया है। इस दौरान सभी केन्द्र बंद रहेंगे।