बकरीद त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु ली गई गोष्ठी शांति, सौहार्द एवं आपसी भाईचारे की गई अपील – Polkhol

बकरीद त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु ली गई गोष्ठी शांति, सौहार्द एवं आपसी भाईचारे की गई अपील

देहरादून। आगामी ईद-उल-अजा/बकरीद त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पूर्व निर्देशों के क्रम में आज दिनांक -26/06/2023 को थाना सहसपुर में  क्षेत्राधिकारी महोदय विकासनगर  भाष्कर लाल शाह के निकट पर्यवेक्षण में गोष्ठी आहूत की गई। जिसमें सभी समुदायों के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

गोष्ठी में उपस्थित सदस्यों को ईद-उल-अजा/बकरीद त्यौहार को शांति एंव सौहार्द पूर्वक मनाने की अपील की गई । सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से किसी धर्म विशेष के प्रति किसी भी प्रकार की प्रतिकूल टिप्पणी न करने तथा ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण) नियम 2000 का अक्षरशः अनुपालन करने हेतु हिदायद दी गई। त्यौहार के दौरान सभी समुदायों से पुलिस को अपेक्षित सहयोग करने की अपील की गई। सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी प्रकार की भ्रामक, काल्पनिक सूचनाओं के प्रेषण से परहेज कहने की हिदायत दी गई। परम्परागत तरीके से त्यौहार को मनाने हेतु अपील की गई। कुर्बानी बन्द स्थान पर करने तथा कुर्बानी के पश्चात अवशेषों को बापर्दा ले जाने एवं निर्धारित स्थान पर नष्ट करने की हिदायत दी गई। गोष्ठी में थानाध्यक्ष सहसपुर , वरि0उ0नि0  प्रमोद कुमार, चौकी प्रभारी धर्मा वाला, चौकी सभावाला एवं समस्त हल्का प्रभारी व अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *