उत्तराखंड में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन महिलाओं सहित चार की मौत – Polkhol

उत्तराखंड में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन महिलाओं सहित चार की मौत

देहरादून।  उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले में हुई दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में मां, बेटी और एक महिला सहित कुल चार लोगों की मृत्यु हो गई ।

राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) प्रवक्ता ललिता नेगी ने बताया कि आज सुबह जिला नियंत्रण कक्ष, रुद्रप्रयाग द्वारा खांकरा में एक कार लगभग 300 मीटर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण रेस्क्यू टीम की जरूरत बताई गई। इस पर, पोस्ट रतूड़ा से अपर उप निरीक्षक शेखर चंद्र जोशी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम आवश्यक उपकरणों सहित घटनास्थल पर पहुंची। जहां पहुँचकर ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन आल्टो संख्या यूके-13-6341 में तीन लोग सवार थे जो देहरादून की तरफ आ रहे थे। खांकरा में वाहन चालक महेंद्र सिंह रावत लघुशंका हेतु बाहर निकला, लेकिन हैंड ब्रेक लगाना भूल गया। हैंड ब्रेक न लगे होने व ढाल पर गाड़ी खड़े होने की वजह से वाहन अनियन्त्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे वाहन में सवार दोनों महिलाओं की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। मृतक दोनो महिलाएं लक्ष्मी देवी, उम्र 45 वर्ष, निवासी अगस्त्य मुनि और कमला देवी, उम्र 60 वर्ष, निवासी नारायण कोटि, जनपद रुद्रप्रयाग आपस में मां, बेटी थी।

नेगी ने बताया कि दूसरी दुर्घटना जनपद बागेश्वर में आज थाना कपकोट क्षेत्रान्तर्गत, होकरा में हुई। जिसमें एक आल्टो कार संख्या यूके 06 एएन 5759, लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। यहां सूचना मिलते ही पोस्ट अस्कोट, पिथौरागढ़ से एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम अपर उप निरीक्षक सुंदर सिंह बोरा के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। उक्त कार में एक पुरुष व एक महिला सवार थे, जो थाना कपकोट से 26 किमी दूर होकरा में राशन गोदाम के सामने अनियंत्रित होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गए एवं घटनास्थल पर ही इनकी मृत्यु हो गयी। स्थानीय पुलिस बल व अन्य बचाव इकाइयों द्वारा खाई में उतरकर शवों को निकाला गया।

प्रवक्ता ने बताया कि मृतकों की पहचान खुशाल सिंह कोरंगा पुत्र राम सिंह, उम्र- 41 वर्ष, निवासी सीरी तथा यमुना देवी पत्नी प्रकाश सिंह, 32 वर्ष, निवासी- सीरी, थाना कपकोट, बागेश्वर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर रोप की सहायता से खाई में उतरकर शवों तक अपनी पहुँच बनाई गई। जिसके उपरांत कड़ी मशक्कत करते हुए सिविल पुलिस व स्थानीय लोगों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए बॉडी बैग में डालकर रोप के माध्यम से दोनों शवों को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *