देहरादून। 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे के उपलक्ष पर हर बार की तरह इस बार भी दिव्य हिमगिरि द्वारा दून मेडिकल कॉलेज, एच. एन. बी. मेडिकल एडुकेशन यूनिवर्सिटी, नेशनल हेल्थ मिशन, उत्तराखंड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी, उत्तरांचल अयुर्वेदिक हॉस्पिटल के सयुक्त तत्वावधान मैं दून मेडिकल कॉलज पथरीबाग मैं डॉक्टर्स ऑफ द ईयर 2023 अवार्ड फंक्शन काआयोजन किया गया। इस अवसर पर चीफ गेस्ट के रूप मैं AIIMS ऋषिकेश की निदेशक प्रो. डॉ मीनू सिंह मौजूद रही । प्रोग्राम की adhyaksta एच. एन. बी. मेडिकल एडुकेशन यूनिवर्सिटी के वाइस chancellor डॉ हेम चंद्र पांडे ने की। Karyakaram मैं विशिष्ट अथिति के रूप मैं उत्तराखंड अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष पदमश्री डॉ आर के जैन, डॉ राजेंद्र डोभाल, एवं दून मेडिकल कलेज के प्रिंसिपल एवम निदेशक चिकित्सा शिक्षा प्रो. डॉ आशुतोष सायना उपस्थित रहे। इस अवसर पर 37 डॉक्टर्स को डॉक्टर्स ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया तथा राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा से 4 हल्द्वानी से 4 श्रीनगर से 4 तथा दूंन से भी 4 संकाय सदस्यो को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अल्मोड़ा , श्रीनगर, दूंन , हल्द्वानी के प्राचार्यो को भी विशिष्ट कार्ये किये जाने हेतु सम्मानित किया गया।
कार्येक्रम का संचालन डॉ ऋचा सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर दूंन मेडिकल कॉलेज द्वारा किया गया।कार्येक्रम मैं चिकित्सक , संकाय सदस्य , विद्यार्थी एवम अन्य उपस्थित थे।