नकली शराब फैक्ट्री मामला: एसआईटी की टीम करेगी जांच – Polkhol

नकली शराब फैक्ट्री मामला: एसआईटी की टीम करेगी जांच

रूद्रपुर/नैनीताल।  उत्तराखंड के गदरपुर में नकली शराब फैक्ट्री के मामले में ऊधमसिंह नगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इस मामले की जांच विशेष कार्य बल (एसटीएफ) को सौंप दी है। साथ ही विवेचना अधिकारी को भी बदल दिया गया है।

मामले के अनुसार विगत 27 जून को गदरपुर के गूलरभोज इलाके में ऊधमसिंह नगर पुलिस की ओर से देशी शराब की नकली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया था। पुलिस ने रोशनपुर गांव में मौजूद नकली शराब फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली शराब भी बरामद की थी और आरोपी छह लोगों को गिरफ्तार भी किया था।

इस मामले के प्रकाश में आने के बाद आबकारी विभाग की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लग गये थे। इस मामले में कई लोगों पर गाज गिर गयी थी। सरकार ने भी सख्त रूख अख्तियार करते हुए दो आबकारी निरीक्षक समेत आधा दर्जन कार्मिकों को निलंबित कर दिया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) टी एस मंजूनाथ ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए इस मामले की जांच आज एसआईटी को सौंप दी है। बाजपुर के क्षेत्राधिकारी (सीओ) भूपेन्द्र कंडारी की अगुवाई में एसआईटी की एक टीम का गठन किया गया है।

टीम में गदरपुर के थानाध्यक्ष के अलावा दो उपनिरीक्षक और छह सिपाही को शामिल किया गया है। यह टीम पूरे प्रकरण में आगे की कार्रवाई करेगी। इस मामले के विवेचना अधिकारी को भी बदल दिया गया है। एसआईटी की टीम प्रत्येक 15 दिन में मामले की प्रगति रिपोर्ट एसएसपी के समक्ष प्रस्तुत करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *