देहरादून/हरिद्वार। 4 जुलाई से प्रारंभ होने वाले कांवड़ मेले को लेकर शासन प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। वही उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि जो कावड़िया अपनी गाड़ी में सलेनसर निकाल कर आएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उसकी गाड़ी सीज की जाएगी वही पूरे कांवड़ मेले में 12 सुपर जोन और 33 जोन और 120 सेक्टर में बांटा गया है।
8000 से ज्यादा पुलिस बल हरिद्वार में तैनात की गई है।और मुनि कीर्ति और लक्ष्मण झूला में 2000 तक पुलिस बल तैनात की गई है करीब 10000 पुलिस बल इस कावड़ यात्रा में तैनात की गई है और पूरे कांवड़ मेले की मॉनिटरिंग मेरे द्वारा अपने कार्यालय से की जाएगी। 2023 कांवड़ मेला सकुशल संपन्न हो, हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, ऐसी कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने सभी पुलिस के अधिकारियों को संयम के साथ ड्यूटी करने की बात कही है।