दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यहां आयोजित एक बैठक में चालू वित्त वर्ष के बजट में की गयी घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की।
इस बैठक में वित्त मंत्रालय के विभिन्न विभागों के सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। इसमें आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव, दिपम के सचिव, वित्तीय सेवाओं के सचिव और कंपनी मामलों के सचिव शामिल थे।

सीतारमण ने अधिकारियों ने न:न सिर्फ बजट की घोषणाओं को क्रियान्वित करने पर जोर देने के लिए कहा बल्कि उन्होंने कहा कि बजट की घोषणाओं को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने किये जाने का लगातार मूल्यांकन भी किया जाना चाहिए।