न्यायिक प्रकिया पर राजनीति से प्रेरित सवाल अनौचित्यपूर्ण : चौहान – Polkhol

न्यायिक प्रकिया पर राजनीति से प्रेरित सवाल अनौचित्यपूर्ण : चौहान

देहरादून। उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह दुखपूर्ण अंकिता प्रकरण की न्यायिक प्रक्रिया पर राजनीति से प्रेरित होकर सवाल उठा रही है, जो अनौचित्यपूर्ण है। उसे ऐसे संवेदनशील प्रकरण पर गंभीरता का परिचय देना चाहिए।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने आज यहां कहा कि अंकिता पूरे उत्तराखंड की बेटी है और उसे न्याय दिलाने के लिए सरकार दृढ़ संकल्प है। धामी सरकार ने अंकिता मामले का संज्ञान लेकर, 24 घण्टे के भीतर, आरोपियों को हवालात में पहुंचाया और उनपर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की। साथ ही, आरोपियों पर बिना भेदभाव के त्वरित एवं कठोरतम एक्शन लेने के बाद, अदालत में मजबूती से पैरवी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में न्यायिक प्रक्रिया को लेकर पीड़ित परिजनों की जो भी शिकायत हैं, उनका सरकार संज्ञान ले रही है। उन्होंने दावा किया कि राज्य का जनमानस इस प्रकरण को लेकर भाजपा सरकार की नीति और नीयत को लेकर पूरी तरह संतुष्ट है, लेकिन कांग्रेस यह बर्दाश्त नही कर पा रही है।

चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विकास, सुशासन और देश में नजीर बने निर्णयों से मिली तारीफ कांग्रेस को पच नही रही है और वह संवेदनशील मुद्दों पर हंगामें की नीति पर आगे बढ़ रही है। उन्होंने अंकिता हत्याकांड को राजनैतिक मुद्दा बनाने की कांग्रेस की कोशिश को राजनैतिक दिवालियापन करार दिया है। उन्होंने कहा कि मुद्दा विहीन और विचार शून्य कांग्रेस को भी अहसास हो गया है कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में प्रदेश के सर्वसमावेशी विकास, पारदर्शी, कानून व्यवस्था और प्रदेश की सांस्कृतिक, धार्मिक व आध्यात्मिक पहचान को अधिक व्यापक स्वरूप देने के कार्यों की चारो और प्रशंसा हो रही है।

भाजपा नेता ने कहा कि सरकार अंकिता के परिजनों को न्याय दिलाने को लेकर सचेत है और मामले पर पूरी नजर गढ़ाये हुए है। भाजपा मातृ शक्ति के सम्मान और सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ऐसे मुद्दों पर राजनीति करने से कोई लाभ नही होने वाला है, क्योंकि जनता सब जानती है और ऐसे हथकंडो से कुछ हासिल नही होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *