उच्च हिमालयी क्षेत्र में बादल फटने से कालापानी में पुल मलबे की भेंट चढ़ा – Polkhol

उच्च हिमालयी क्षेत्र में बादल फटने से कालापानी में पुल मलबे की भेंट चढ़ा

नैनीताल। उच्च हिमालयी क्षेत्र में बादल फटने से भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाले उत्तराखंड के गुंजी-कालापानी मार्ग पर बना पुल ध्वस्त हो गया है। इसके चलते चीन सीमा से संपर्क कट गया है।

धारचूला के उपजिलाधिकारी विवेश सासनी ने बताया कि मंगलवार रात को कालापानी और गूंजी के बीच बादल फटने से नचेती नाला उफनाने लगा। पानी के साथ ही भारी मात्रा में मलबा आ गया। जिससे पुल क्षतिग्रस्त हो गया।

दूसरी ओर पता चला है कि अत्यधिक बरसात के चलते उच्च हिमालयी क्षेत्र में कई स्थानों पर सड़क को भी नुकसान पहुंचा है। इससे आवाजाही बंद हो गयी है।

सासनी के अनुसार सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) मार्ग को खोलने में जुट गया है।

उन्होंने कहा कि पुल को पूरी तरह से स्थापित करने में कुछ समय लगेगा लेकिन मार्ग को जल्द ही सुचारू कर दिया जायेगा। इस घटना के बाद चीन सीमा पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *