हैदराबाद। तेलंगाना के मंत्री एवं भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव (केटीआर) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से ‘मणिपुर को बचाने’ का आग्रह किया।
मणिपुर में कुकी महिलाओं को भीड़ द्वारा जघन्य हिंसा का शिकार बनाने की दुखद घटना पर अपनी गहरी चिंता और पीड़ा व्यक्त करते हुए केटीआर ने मोदी और शाह से आग्रह किया तथा हस्तक्षेप कर ‘मणिपुर को बचाने’ का आग्रह किया।
केटीआर ने मणिपुर में दुखद घटना पर अपनी गहरी चिंता और पीड़ा व्यक्त की, जहां कुकी महिलाओं को भीड़ द्वारा हिंसा के जघन्य कृत्यों का शिकार बनाया गया है। उन्होंने इस मुद्दे के समाधान के लिए तत्काल कार्रवाई की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि कुकी महिलाओं पर हमले और अपमान से जुड़ी घटना बहुत चिंताजनक है कि किसी भी सभ्य समाज में हिंसा के ऐसे कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।
केटीआर ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से इस गंभीर मामले को प्राथमिकता देने और मणिपुर में शांति एवं व्यवस्था बहाल करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा इस मुद्दे पर केंद्र सरकार की चुप्पी ने प्रभावित समुदाय और नागरिकों की परेशानी का बढ़ा दिया है।
मंत्री ने कहा, “भारत के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते, किसी भी प्रकार की हिंसा के खिलाफ खड़े होना और सभी व्यक्तियों की गरिमा और सुरक्षा की रक्षा करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है, चाहे उनका क्षेत्र या समुदाय कुछ भी हो।”