पिथौरागढ़/नैनीताल। उत्तराखंड की पिथौरागढ़ पुलिस ने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की कैंटीन से चोरी के मामले में दो नेपाली युवकों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार विगत 17 जुलाई की रात को एसएसबी की कैंटीन में चोरी का मामला सामने आया था। चोर नकदी, कीमती सामान और मदिरा पर हाथ साफ कर ले गये। चोरों ने एसएसबी परिसर में मंदिर को भी नहीं छोड़ा और वहां से भी 5000 रुपये की नकदी चोरी कर ले गये।
एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक मोहन लाल की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने 18 जुलाई को अभियोग पंजीकृत प्रभारी निरीक्षक चंचल शर्मा की अगुवाई में एक टीम का गठन किया। इस टीम ने कुछ ही घंटों में चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी दलीप कुमार निवासी दारचूला, नेपाल, भगत नेपाली निवासी हुमला कड़नाली अचंल, जिला सिमिकोट, नेपाल एवं कमल कुमार निवासी विण, पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी गया सामान भी बरामद कर लिया है। आरोपी चोरी के सामान के साथ कबाड़ के गोदाम में छिपे हुए थे। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।