पिथौरागढ/नैनीताल। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिला प्रशासन की ओर से शनिवार यानी 22 जुलाई को काली नदी के किनारे बसे लोगों के लिये विशेष चेतावनी जारी की गयी है। लोगों से अपील की गयी है कि कोई भी सुबह पांच बजे से शाम आठ बजे तक काली नदी के किनारे और तटीय इलाके में न जाये।
जिलाधिकारी रीना जोशी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि धारचूला के तपोवन में स्थापित धौलीगंगा पावर स्टेशन में बरसात के चलते और भारी मात्रा में सिल्ट एकत्र हो गयी है।
पावर स्टेशन की ओर से शनिवार 22 जुलाई को सिल्ट हटाने का निर्णय लिया गया है। सिल्ट हटाने के लिये फ्लशिंग प्रक्रिया के तहत बांध के गेट खोला जाना आवश्यक है। इससे काली नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो सकती है।
जिलाधिकारी की ओर से भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सुरक्षा बल (एसएसबी), आरसीसी ग्रिफ, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के साथ ही जनपद की समस्त पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिये गये हैं।
साथ ही लोगों से भी अपील की गयी है कि कोई भी व्यक्ति सुबह पांच बजे से शाम आठ बजे तक काली नदी के किनारे और तटीय इलाकों में जाने से बचे। साथ ही अपने जानवरों को भी इस इलाके में न जाने दे।