जमीन के दस्तावेज मांगने वाले गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी किए गए गिरफ्तार, फर्जी आईटी कमिश्नर बनकर करने थे धोखाधड़ी

देहरादून। आयकर विभाग का फर्जी ज्वांइट कमिश्नर बनकर सरकारी अधिकारियों से जमीन संबंधित कागजात मांगने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस व एसओजी टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से जमीन से संबंधित कई दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।

डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि बीती 13 जुलाई को राजस्व उप निरीक्षक डिंपल की ओर से कोतवाली विकासनगर में तहरीर देकर बताया गया था कि उन्हे उप जिलाधिकारी द्वारा शाहपुर कल्याणपुर में एक भूमि की जांच के लिए आदेशित किया गया था। उप जिलाधिकारी विकासनगर ने बताया कि उनके पास एक अन्य मोबाइल नंबर से कॉल आई जिसमें कालर की ओर से स्वंय को ज्वाइंट कमिश्नर इनकम टैक्स बताते हुए अपना नाम कमल सिंह बताया तथा हाजी इकबाल की शाहपुर कल्याणपुर स्थित भूमि के संबंध में उनके यहां जांच होने के संबंध में बताते हुए छापेमारी की कार्यवाही के लिए इनकम टैक्स विभाग को भूमि से संबंधित दस्तावेजों की जानकारी मांगी गई तथा उनके द्वारा इनकम टैक्स ऑफिसर गुलशन कुमार के नाम से एक मोबाइल नंबर देते हुए उन्हें जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया। जब उप जिलाधिकारी विकासनगर ने व्यक्ति से फोन पर बात की गई तो उन्हे कुछ संदिग्ध प्रतीत हुआ। उन्होने आयकर कार्यालय से जॉइंट कमिश्नर कमल सिंह तथा इनकम टैक्स ऑफिसर गुलशन कुमार के संबंध में जानकारी ली, जिस पर आयकर कार्यालय ने अवगत कराया कि इस नाम व पदनाम के कोई अधिकारी व कर्मचारी उनके कार्यालय में नहीं हैं। जिससे स्पष्ट है कि वह लोग धोखाधड़ी कर रहे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर एसओजी के सहयोग से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। आरोपियों की तलाश में जुटी संयुक्त टीम को पता चला कि गगन जो सहारनपुर का रहने वाला है उसके द्वारा इस तरह की धोखाधड़ी की वारदात की जाती है। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एसओजी व पुलिस टीम ने एक सूचना के अधार पर आरोपी गगन को धर्मावाला चौक विकासनगर से एक कार सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गगन ने अपने सहयोगी मुतंजिर निवासी जुनारदा थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर का नाम बताया गया जिसे पुलिस टीम ने हरबर्टपुर विकासनगर से गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से कई फर्जी आईडी व फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *