देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत दो अलग-अलग मामलों में वांछित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, भगाई गई एक नाबालिग किशोरी को भी बरामद किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि थाना रायपुर पर बीते 27 मई को एक व्यक्ति ने अपनी 13 वर्षीय नावालिग पुत्री को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर भगा ले जाने की रिपोर्ट की गई। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू की। इस बीच पता चला कि बालिका ने अपने पिता के फोन पर इंस्टाग्राम आईडी बना रखी थी। जिस पर वह रील बनाती थी और एक संदिग्ध उसकी हर पोस्ट पर कमेंट करता था। इस दौरान दोनों में दोस्ती हो गई। पड़ताल के बाद, स्थानीय पुलिस ने अभियुक्त विकास कश्यप उम्र 22 वर्ष को उसके गांव दत्तावली, गेसूपुर, जिला मेरठ से शुक्रवार को गुमशुदा बालिका सहित गिरफ्तार कर लिया। बरामद बालिका को चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया है जबकि अपहरण व पोक्सो के अपराध में युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि दूसरा मामला थाना प्रेमनगर का है जिसमें उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी पत्नी द्वारा अपने पति निवासी लक्ष्मीपुर, विश्वनाथ एन्क्लेव, थाना प्रेमनगर, देहरादून द्वारा मारपीट तथा अपनी नाबालिक पुत्री के साध छेडछाड व अश्लील हरकत करने सम्बन्धी तहरीर दाखिल की। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद बीते एक माह से फ़रार पोक्सो एक्ट के अभियुक्त नवीन कुमार पुत्र स्व0 जगत सिंह को आज गिरफ्तार कर लिया गया। इसे भी न्यायालय में पेश किया जा रहा है