नैनीताल। उत्तराखंड पुलिस और वन महकमे को बाघ की खाल प्रकरण में महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और वन विभाग की टीम ने बाघ के शिकार करने वाले शातिर शिकारी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
तराई पूर्वी वन विभाग और कुमाऊं एसटीएफ की टीम ने दो दिन पहले शनिवार को खटीमा में बाघ की खाल और 15 किग्रा हड्डियों के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने खुलासा किया कि वह बरामद खाल और हड्डियों को काशीपुर से खरीद कर लाये हैं। आरोपियों ने यह भी बताया कि बाघ का शिकार उसी ने किया है।
इसके बाद एसटीएफ और वन महकमे की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिये काशीपुर में जाल बिछा दिया। आखिरकार आरोपी अुर्जन सिंह निवासी नेहरू कालोनी, देहरादून को काशीपुर मंडी चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। एसटीएफ को जांच में पता चला कि आरोपी ने दो माह पहले बिजनौर के बड़ापुर रेंज के जगंल में जहर देकर बाघ का शिकार किया था। साथ ही खाल और हड्डियों को निकाल कर छिपा लिया था।
आरोपी बेहद शातिर किस्म का शिकारी है। उसके खिलाफ कई अभियोग पंजीकृत बताये जा रहे हैं। एसटीएफ आरोपी के नेटवर्क को खंगालने में जुट गयी है।