नैनीताल। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में पुलिस ने सोमवार को 16 लाख रुपये की स्मैक के साथ उत्तर प्रदेश के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो तस्कर स्मैक की बड़ी खेप लेकर अल्मोड़ा की ओर से आ रहे हैं। अल्मोड़ा पुलिस ने बेस तिराहा पर जाल बिछा लिया।
कुछ ही देर में दोनों तस्कर पुलिस के जाल में फंस गये। आरोपियों के नाम मकसूद अली निवासी ग्राम नसरल नगर, पो. ककरूवा, थाना शहजाद नगर, रामपुर, उप्र और महबूब अली निवासी तक्का खां का बाग कालोनी, थाना सिविल लाइंस, जिला रामपुर, उप्र है। आरोपियों के पास से 162.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही दोनों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। आरोपियों ने बताया कि वह बरामद स्मैक को मुनाफा कमाने के लिये पहाड़ों की ओर बेचने के लिये ले जा रहे थे।