भुवनेश्वर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ओडिशा की अपनी तीन दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद गुरुवार शाम को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के विशेष विमान से नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गईं।
मुर्मू को विदा करने के लिए ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मौजूद थे।
अन्य लोगों के अलावा मुख्य सचिव पी के जेना, पुलिस महानिदेशक एस के बंसल, भुवनेश्वर की मेयर सुलोचना दास भी हवाई अड्डे पर उपस्थित थे।
राष्ट्रपति 25 जुलाई को यहां पहुंची थी। ओडिशा में अपने प्रवास के दौरान राष्ट्रपति ने राजभवन में एक नई इमारत की आधारशिला रखी, उड़ीसा उच्च न्यायालय के 75वें वर्ष के समापन समारोह को संबोधित किया, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लिया और कटक में एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के वार्षिक समारोह में भाग लिया।
मुर्मू ने आज अपनी यात्रा के समापन दिन पीवीटीजी समूहों के कुछ सदस्यों के साथ बातचीत की और राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना होने से पहले दसाबतिया, तमांडो, भुवनेश्वर में प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के ‘लाइटहाउस कॉम्प्लेक्स’ की आधारशिला रखी।