बागेश्वर/नैनीताल। उत्तराखंड के बागेश्वर से भेंड़ों के साथ पिंडारी बुग्याल गये पशु प्रजनन केन्द्र के कर्मचारी की मौत हो गयी है। हेलीकाप्टर से शव को सोमवार को कपकोट लाया गया है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल के अनुसार बागेश्वर के पशु प्रजनन केन्द्र से दो कर्मचारी भेड़ों के साथ कुछ दिन पूर्व पिंडारी बुग्याल गये थे। इस दौरान एक कर्मचारी अनिल कुमार का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी की ओर से विगत 29 जुलाई को जिला प्रशासन से राहत एवं बचाव के लिये एक टीम पिंडारी के जीरो प्वाइंट भेजने की मांग की गयी। इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से 30 जुलाई को एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, मेडिकल, पशुपालन, राजस्व विभाग की एक टीम को मौके के लिये रवाना किया गया।
टीम कल रात को फुरकिया पहुंची। आज प्रशासन की ओर से शासन से राहत व बचाव कार्य के लिये हेली काप्टर की मांग की गयी। सुश्री सुयाल के अनुसार आज सुबह 8.15 बजे हेलीकाप्टर देहरादून से पिंडारी के लिये रवाना हुआ और शव को कपकोट हेलीपैड ले आया गया है।